छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासियों के हित में किए कई काम, कोंडागांव आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश बघेल

Shri Mi
2 Min Read

कोंडागांव।विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडा गांव में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा की गई जो कोंडा गांव के विधायक भी हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समारोह में पगड़ी पहनाकर और तीर धनुष भेंट कर स्वागत किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडा गांव के कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp Group से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो कि बस्तर की संस्कृति और आदिवासियों की संस्कृति की पहचान है कोंडा गांव में आदिवासी दिवस के अवसर पर देव गुड़ी में आदिवासी समाज के आराध्य आ गा देव की पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की कुंडा गांव हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का परंपरागत से भव्य स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उक्त अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 माह के कार्यकाल में प्रदेश की 32% आबादी इनकी संख्या 7000000 है उन आदिवासी भाइयों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई है। और उसका क्रियान्वयन किया है।

बस्तर संभाग एवं अंबिकापुर संभाग के सभी जिलों में सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर लेने का आदेश जारी किया गया है।किसानों का कर्जा माफ किया गया है।धान के मूल्य में वृद्धि की गई है।

बस्तर संभाग एवं अंबिकापुर संभाग में मेडिकल कॉलेज तकनीकी शिक्षा खेल का मैदान एवं उक्त क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी भाइयों के भावनाओं के अनुरूप अनेक निर्णय लिए गए हैं और सरकार कोई भी निर्णय लेने में संकोच नहीं करेगी उनके हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा नरवा घुरवा गरबा बाड़ी सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है।

इससे गांव का विकास होगा जिसकी परिकल्पना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी ने की थी।उनके सपनों को साकार किया जाएगा। इन योजनाओं से गांव के लोग आर्थिक रूप से भी संपन्न होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close