जब जोगी ने किया मंच से एलान-पेण्ड्रा को बनाएंगे जिला,जीते जी कोई नहीं रोक सकता रेल कॉरिडोर

पेंड्रा।कोटमी आमसभा के बराबर जोगी कांग्रेस की विशाल किसान सम्मेलन में भी जनता की अपार भीड़ दिखाई दी।मंच से जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने जनता को भरोसा दिया कि पेंड्रा को जिला घोषित कर दिया जायेगा।हाइकोर्ट में दिए गए संकल्प पत्र के आधार पर जनता से किये गए वादों को एक एक कर पूरा किया जायेगा।जोगी ने कहा कि किसानों को धान का समर्थन मूल्य ढाई हजार देंगे।
पेंड्रा में अजीत जोगी ने किसान सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि जोगी कांग्रेस की सरकार बनते ही पेंड्रा को जिला बना दिया जायेगा।आदिवासी और किसानों को संबोधित करते हुए जोगी ने कहा कि मेरे जीते जी पेंड्रा गेवरा रेल कॉरोडोर का काम कोई नहीं बंद करवा सकता।जोगी ने बताया कि रेल का काम सीधे क्षेत्र के विकास से जुड़ा है।चिलचिलाती धूप में हज़ारों की संख्या में जनता को मंच से जोगी ने आश्वासन दिया कि जनता कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसानों को धान का समर्थन मूल्य ढाई हजार दिया जायेगा।इसके अलावा किसानों को पांच एचपी पम्प की मुफ्त बिजली दी जायेगी।
जोगी ने एलान किया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी किसानों का बाहुल्य प्रदेश है।संसाधनो पर इन्ही का अधिकार है।इसलिए सरकार बनने के बाद एक एक घर में बिजली आयेगी।एकल बत्ती में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा।इस मौके पर अजीत जोगी के अलावा धर्मजीत सिंह, आर के राय,देवव्रत सिंह , सियाराम कौशिक, विधान मिश्रा और मरवाही विधायक अमित जोगी ने भी जनता को संबोधित किया।सभी ने बारी बारी से प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया।इस मौके पर अनिल टाह,ब्रजेश साहू,संतोष कौशिक,जीतू ठाकुर,समीर अहमद,मणिशंकर पांडेय,नितिन भंसाली,बंटी खान,विक्रांत तिवारी आदि लोग मौजूद थे।