प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता निर्धारण के बाद ही प्राचार्य / प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति हो, स्थानांतरित संगठन ने सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

कोरबा। वरिष्ठता स्थानांतरित संगठन के प्रांतीय निर्णय अनुसार जिला संचालक टेकराम जनार्दन के नेतृत्व में जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से महामहीम राज्यपाल , मुख्यमंत्री ,उच्च शिक्षा ,स्कूल शिक्षामंत्री व शिक्षा सचिव को आज ज्ञापन सौंपा गया ।प्रमुखता से प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता हेतु स्थानांतरित संगठन की मुख्य मांग पूरे छ ग के 27 जिले से लगभग 27000 स्थानांतरित व संविलयन से वंचित सभी संगठन के शिक्षाकर्मी व एल बी जो पूर्व सरकार के समय से चल रही त्रुटि के कारण कम अनुभवी व जूनियर से 1998 व 2005 वाले नियुक्त अनुभवी व वरिष्ठ शिक्षक प/एल बी को जारी वरिष्ठता में पीछे कर दिये थे । सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभी स्थानांतरित शिक्षक प/एल बी का प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता प्रावधान करने मांगो को पूरा करने,स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित न हो। समस्त वर्ग के शिक्षक प /एल बी संवर्ग E,T के लिए जो गैर वित्तीय मामले है प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का प्रावधान करने छ ग राजपत्र पर सुधार करने जिससे स्थानांतरण से वरिष्ठता विसंगति व संविलयन से वंचित सभी के वरिष्ठता विसंगति का पूर्ण निराकरण होगा दिशा निर्देश जारी करने के पश्चात ही प्राचार्य व प्रधानपाठक के पदों पर पदोन्नति करने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उनके विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी अरुण कुमार मरकाम के द्वारा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ ग शासन को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्यवाही करने पत्र क्र-2500719015408 दिनांक-11/11/19 को आदेश जारी हुवा है।

आदेशानुसार तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गयी है। ज्ञापन सौपते समय जिला संचालक कोरबा टेकराम जनार्दन, पी के सोन , मोहित कुमार , घनश्याम ,देवेंद्र वर्मा, नरेंद्र कुमार जी इत्यादि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close