बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र और जिले में इस बार 2014 के मुकाबले अधिक हुआ मतदान

Chief Editor
3 Min Read
बिलासपुर ।मौजूदा लोकसभा चुनाव में मतदान के अंतिम आकड़े सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि इस बार चुनाव में 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान का प्रतिशत बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र और बिलासपुर जिले में अधिक रहा। 2014 के लोकसभा चुनाव में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में में 62.87 फीसदी वोट पड़े थे। जबकि इस बार के चुनाव में 64.36 फीसदी वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे
इसी तरह बिलासपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 2014 मे 64.15 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि इस बार 65.09 फीसदी वोट पड़े हैं। 
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये वोटिंग प्रतिशत के अंतिम आंकड़े जारी कर दिये गये हैं। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 64.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिये कुल 6 लाख 23 हजार 132 पुरूषों, 5 लाख 84 हजार 143 महिलाओं और 22 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने मतदान किया।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटा विधानसभा में 70.09 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 66.02, मुंगेली विधानसभा में 66.04, तखतपुर विधानसभा में 66.1, बिल्हा विधानसभा में 66.1, बिलासपुर विधानसभा में 59.87, बेलतरा विधानसभा में 64.34, मस्तूरी विधानसभा में 58.18 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
वहीं बिलासपुर जिले में 65.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जिनमें 5 लाख 43 हजार 474 पुरूषों, 5 लाख 17 हजार 653 महिलाओं एवं 21 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मरवाही विधानसभा में 74.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मरवाही में कुल 1 लाख 40 हजार 304 मतदाताओं ने जिनमें 69 हजार 539 पुरूषों एवं 70 हजार 765 महिलाओं ने वोट डाले।
 लोकसभा चुनाव 2014 में कोटा में 68.10% ,लोरमी में 63.66%, मुंगेली में 64.22% तखतपुर में 65.94% बिल्हा में 64.48% बिलासपुर में 57.2%, बेलतरा में 62.22% और मस्तूरी में 57.35% मतदान हुआ था।इस तरह 2014 के मुकाबले इस बार बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में करीब दो फीसदी अधिक वोट पड़े हैं।
close