लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगति की याद दिलाने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Shri Mi
1 Min Read

जगदलपुर।शिक्षक संवर्ग से सम्बद्ध सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा वेतन विसंगति को लेकर विधायकों के माध्यम से राज्य शासन को पत्र भेजने के बाद लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने भी प्रदेश सरकार को लिपिकों की वेतन विसंगति याद दिलाने पत्राचार शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर लिपिकों की वेतन विसंगति के संबंध में मुख्यमंत्री के आश्वासन अनुसार लिपिकों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर के नेतृत्व में अपर कलेक्टर अरविंद एक का को सौंपा गया। अनिल ठाकुर ने बताया कि लिपिकों की वेतन विसंगति को राज्य शासन ने स्वीकार किया है। लेकिन वेतन विसंगति दूर करने अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं। शासन को स्मरण दिलाने पत्र भेजा जा रहा है ताकि लिपिकों की बहुप्रतीक्षित मांग पर कार्यवाही हो ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रांतीय महामंत्री मुशीर खान,डीके दानी विनोद पाठक,चंद्रिका देवांगन, अनु ठाकुर आदि पदाधिकारी शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close