शिक्षक दिवस विशेष-कोरोना में भी समुदाय की भागीदारी से मोहल्ला स्कूल के साथ ऑनलाइन क्लास से लाभान्वित हो रहे विद्यार्थी,मिसकाल गुरुजी सुविधा भी आरम्भ

Chief Editor
6 Min Read

भाटापारा।कोरोना के कारण संस्थागत लॉकडाउन अवधि में ठप्प महीनों से शिक्षा व्यवस्था से बच्चों को जोड़ने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह द्वारा शिक्षा सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला एवं डीपीआई जितेंद शुक्ला के प्रयासों से पढ़ई तूहर दुआर अभियान से अन्य विकास खंडों की भांति जिला कलेक्टर सुनील जैन एवं डीईओ सी एस ध्रुव के मार्गदर्शन में विकासखंड भाटापारा में भी शालेय विद्यार्थियों को शिक्षण गतिविधि से जोड़े रखने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।बीईओ अमर सिंह घृतलहरे ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों के कार्यों को समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान बताया। पढ़ाई तू हर द्वार अभियान के नोडल अधिकारी भास्कर देवांगन ने कहा कि समुदाय आधारित शिक्षण गतिविधि की अवधारणा अनुसार ग्राम एवं निकायों के पारा मोहल्ला और बसाहटों, वार्डो में विकासखंड भाटापारा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तुहरपारा सामुदायिक स्कूल के माध्यम से छोटे-छोटे समूहों में बच्चों को सीखने की प्रक्रिया को सतत बनाए रखें हेतु विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

गांव के ही युवा स्नातक एवं स्वयंसेवकों को शिक्षा सारथी के रूप में चयन कर अंतर्गत पहली से आठवीं तक के बच्चों को मल्टीग्रेड मल्टी लेवल लर्निंग ,स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा पाठ्य सामग्री निर्माण के साथ सामुदायिक अंतः क्रिया के मानकों के साथ एससीईआरटी द्वारा प्रदत्त गाइडलाइन के अनुसार कोरोना काल में भी बंद स्कूलों के बावजूद पारा मोहल्लों में जाकर बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं।

गांव में ही पंच सरपंच की अनुमति से समुदाय के सहयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करके सुरक्षित मोहल्ला क्लास का संचालन किया जाता है। खोखली स्कूल की प्रधानपाठक श्रीमती राजेश्वरी वर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम सेमरिया खोखली,गाडाडीह मोहल्लों में सामुदायिक क्लास के द्वारा प्रतिदिन अनेक बच्चे लाभान्वित हो रहे है। शिक्षिका चंद्र कली नेताम एव राधिका दुबे मेडम वैकल्पिक शिक्षण मोहल्लाक्लास गाड़ाडीह में लेती हैं और फ्री कांफ्रेंस काल डाट काम के माध्यम से भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास में पढ़ाती है।शिक्षको द्ववारा ग्रामीण क्षेत्र एव शहरी संकुल की शालाओ में तुहरपारा क्लासेस की पहल की गई। जिसमें मुख्य का पहली से आठवीं तक के बच्चे अध्ययन की सुविधा प्राप्त कर रहे है।

नवागांव प्राथमिक साला की शिक्षिका श्रीमती अनिता कटारे एवम लक्ष्मी डेहरिया का कहना है कोविड-19 के दौरान शैक्षणिक कार्यो को सफलता पूर्वक जारी रखना एक चुनौती पूर्ण कार्य था।वर्चुअल क्लास लेने के लिए गांव में जाकर पालकों से स्वयं संपर्क किया ।ज्यादातर पालको के पास स्मार्टफोन नहीं थे, फ्री कॉन्फ्रेंस काल टेक्नोलॉजी गांव के बच्चों के लिए काफी वरदान साबित हुआ ।इसी प्रकार शाला की प्रधान पाठक राजेश्वरी वर्मा के मार्गदर्शन में शाला की शिक्षिका श्रीमती चंद्र कली नेताम एव श्रीमती राधिका दुबे द्वारा खोखली, सेमरिया एवं गाडाडीह गांव में समुदाय और शिक्षक सारथियों के सहयोग से कोरोना काल के बावजूद बच्चों को वैकल्पिक शिक्षण देने का सतत प्रयास तुहर पारा क्लासेस एव नियमित ऑनलाइन क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है

लॉकडाउन अवधि में बढ़ता प्राथमिक शाला बोडतारा की शिक्षिका श्रीमती पुष्पा आदिल घर-घर संपर्क कर बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। वेबेक्स मोबाइल ऐप एवं फ्री कॉल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर रही है। शहरी संकुल में रामसागर पारा शाला की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी यदु, मिडिल स्कूल से श्रीमती संध्या अग्रवाल, हथिनी पारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल से मेघा बर्मा, प्रीति साहू सहित समस्त शालाओ में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों की पढ़ाई में अपना योगदान दे रहे है।बकुलाही के राजकुमार ध्रुव निपनिया क्षेत्र में पारा क्लासेस का संचालन कर रहे है,वे कहते है विनम्र भाव से ग्रहण की गई शिक्षा जीवन पर्यंत निर्माण का कार्य करती है।

विकासखंड स्तरीय ऑनलाइन को सफल बनाने में देवरी से व्याख्याता हेमलाल साहू भौतिकी, सुश्री सुगंधा पाठक व्याख्याता अंग्रेजी, श्रीमती श्वेता अग्रवाल व्याख्याता रसायन, सुश्री कामना ध्रुव बायोलॉजी, श्री पोखराज माझी सामाजिक विज्ञान, श्रीमती सरिता पात्रे व्याख्याता गणित ,श्रीमती अनुपम मिश्रा, श्रीमती सीमा मिश्रा, श्रीमती किरण वर्मा, शिक्षक धर्मेंद् सैनिक, सहायक शिक्षक मोहम्मद नासिर विगत दो-तीन महीनों से ऑनलाइन विवेक कॉन्फ्रेंस एवं सीजी school.in पोर्टल के माध्यम से स्कूली बच्चों को अध्यापन करा रहे हैं। एम एल चंद्राकर करही बाजार एवं अलका राठौर जिला स्तर पर क्लास ले रही है। सभी स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा वर्चुअल क्लासेस ली जाती है। हेमलाल साहू जी की भौतिकी की कक्षा एवं सुश्री सुगंधा पाठक के अंग्रेजी की कक्षाओं में अन्य जिलों से भी विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास अटेंड करते हैं। कीपैड भारी मोबाइल वाले बच्चों के लिए 1 सितंबर से विकासखंड में मिस कॉल गुरु जी सुविधा शुरू की गई है।

close