सरकन्डा थानेदार कोरोना पाजीटिव.. एन्टीजन जांच से जानकारी..लगातार प्रभावित होने से पुलिस की बढ़ी चिन्ता

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के बाद अब सरकन्डा थाना प्रभारी शनिप रात्रे भी कोरोना पाजीटिव हो गए है। रविवार को एन्टीजन जांच के बाद मामला सामने आया है। बताया ा रहा है कि शनिप रात्रे कुछ ऐसे लक्षणों से काफी परेशान थे। इसके बाद उन्होने जांच कराया। जांच में कोरोना पाजीटिव पाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  रविवार को पुलिस का एक और कोरोना वारियर्स कोविड पाजीटिव पाया गया है। पुलिस जानकारी के अनुसार सरकन्डा थाना प्रभारी दो एक दिन से कुछ शरीर में आकस्मिक उत्पन्न लक्षणों से परेशान थे। इसके बाद उन्होने जांच सेन्टर पहुंचकर खुद का सैम्पल दिया। जांच के बाद एन्टीजन रिपोर्ट में शनिप रात्रे कोरोना पाजीटिव पाए गये है।

                       कोरोना पाजीटिव जानकारी के बाद शनिप रात्रे आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होने खुद सोशल मीडिया में एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है। रात्रे ने बताया कि जो भी उनके सम्पर्क में आए है । तत्काल टेस्ट कराएं और लोगों से दूरी बनाकर रखें।

        बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य भी कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। प्रदीप आर्य इस समय आइसोेशन में रहकर उपचार करवा रहे हैं।

close