सहायक शिक्षक फेडरेशन की समीक्षा बैठक 13 अक्टूबर को,भावी रणनीति पर होगा विचार

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।”छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” की प्रान्त स्तरीय समीक्षा बैठक आगामी 13 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 1:00 बजे कलेक्ट्रेड गार्डन रायपुर में रखी गई है।”फेडरेशन” के प्रांतीय आंदोलन प्रभारी मनीष मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता ने बताया कि बैठक, सभी प्रांतीय संयोजकों के संयुक्त नेतृत्व में होगा। बैठक में पूरे 27 जिलों के सभी 27 जिला अध्यक्ष एवं समस्त जिला संयोजक उपस्थित रहेंगे। सभी 54 प्रांतीय उपसंयोजको को भी बैठक में आमंत्रित गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आंदोलन प्रभारी एवं प्रांतीय संयोजक मनीष मिश्रा ने कहा कि बैठक में प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, इदरीस खान, शिव सारथी, अजय गुप्ता, रंजीत बनर्जी, अश्वनी कुर्रे, छोटेलाल साहू, बसंत कौशिक, सीडी भट्ट, संकीर्तन नंद, हूलेश चन्द्राकर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

उक्त बैठक में “फेडरेशन” के अब तक हुए आन्दोलन की समीक्षा एवं भावी रणनीति पर विचार विमर्श कर निर्णय पारित किए जाएंगे।उल्लेखनीय है कि “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 3 माह से लगातार आन्दोलनरत था। चूंकि आचार संहिता लगते ही आन्दोलन स्थगित करना पड़ा।

फेडरेशन” के प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, इदरीश खान एवं शिव सारथी ने कहा कि अभी प्रदेश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू है। तथा चुनाव के बाद प्रदेश में नई सरकार बनने पर हम अपनी मांगों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close