सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी,यहाँ से करें डाउनलोड

Shri Mi
2 Min Read

cbse board exams,2019,class,exam,date,march,vocational,subjects,exam,february,midरायपुर।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस साल 2019 में आयोजित होने वाली सीबीएसई परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड पर परीक्षा से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी दिए गए है. एक्जाम डेट, एक्जाम टाइम, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र सहित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां एडमिट कार्ड पर दी गई है. कैंडिडेट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.   सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताते चले कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाती. ऐसे में परीक्षार्थियों से आग्रह है कि वो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सुरक्षित जगह पर रख ले. परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षार्थियों को अपना पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा. पहचान पत्र में परीक्षार्थी वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा इस साल 21 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगी. जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगी. इन बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले आवेदक इस समय जी-तोड़ मेहनत करते हुए अपने परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक अपना एडमिट कार्ड इस डायरेक्ट लिंक cbseonline.ernet.in/regn/login.aspx पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि इस समय यह भारी दवाब के कारण यह साइट स्लो चल रहा है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close