हेमकुंड साहिब में हार्ट अटैक से 1 की, यमुनोत्री में 2 श्रद्धालुओं की मौत

Shri Mi
1 Min Read

20 मई से सिखों के पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा को शुरू हुए सिर्फ एक दिन ही बीता है, इस दौरान यात्रा पर आए पंजाब के एक श्रद्धालु की रविवार को मौत हो गई। मृतक के शव को पालकी के सहारे पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ चिकित्सालय भेजा गया। सरदार मंजीत सिंह अपने साथी गुरप्रकाश के साथ हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रविवार को पुलना से घांघरिया आते हुए भ्यूंडार से करीब ढाई किलोमीटर आगे रास्ते में मंजीत सिंह बेहोश हो गए, जिसके बाद संगत की मदद से उन्हें घांघरिया चिकित्सालय ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, परिजनों को भी सूचना दे दी है।

उधर, दूसरी तरफ चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। उधर, यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं की रविवार को हार्टअटैक से मौत हो गई। अब तक 14 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

दरअसल, यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में रविवार को दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। इलाज से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close