मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरी…तीनों लाइन बन्द….पढ़ें..यहां कहां रोकी गयी गाड़ियां…..CPRO साकेत ने बताया…क्लीयर होने में लगेगा समय

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर– अकलतरा रेलवे यार्ड में खाली मालगाड़ी बेटपरी होने की खबर है। करीब तीन बजे के आसपास खाली मालगाड़ी बेपटरी हुई है। मालगाड़ी का डिब्बा बेपटरी होने से तीनो लाइन की गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। जिसके चलते दर्जनों गाड़ियों के परिचालन प्रभावित हुआ है। बड़ी बड़ी लम्बी दूरी की गाड़ियों को जहां तहां स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया है। सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि पटरी को खाली होने में समय लगेगा। सभी लाइनों पर मालगाड़ी के बेपटरी होने का प्रभाव पड़ा है।
 अकलतरा स्टेशन के पास खाली मालगाड़ी बेपटरी होने की जानकारी मिली है। सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे। नैला से चलकर अकलरा पहुंचने पर दर्जन से अधिक डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। घटना करीब तीन बजे के आसपास की है। बेपटरी होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही जल्द से जल्द पटरियों को खाली करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान सभी गाड़ियों को चाहे लम्बी यात्रा की हो या फिर छोटी दूरी की हो…सभी को आस पास के स्टेशनों पर आगामी परिचालन और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रोक दिया गया है।
जानकारी देते चलें कि अकलतरा में मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद सभी गाड़ियों को यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हु आस पास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। यात्री गाड़ियां पिछले तीन घंटों से अलग अलग स्टेशनों पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही है। यकायक गाड़ी के रूकने को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार लम्बी दूरी की गाड़ी पोरबंदर एक्सप्रेस इस समय घंटों से तिल्दा में खड़ी है। सिलयारी में इंटरसिटी एक्सप्रेस को घंटों से हरी झण्डी का इंतजार है। निपानिया में लोकल ट्रेन खड़ी है। बिलासपुर पहुंचने वाले यात्रियों को अभी घंटों इंतजार करना पड़ सकता है। भाटापारा में 3 बजे से गोंडवाना खड़ी है। यहीं पर भगत की कोठी भी खड़ी है।मुंबई हावड़ा मेल को रायपुर में खड़ा किया गया है। आजाद हिंद रात 8:00 बजे तक रायपुर आएगी।
गाड़ियों की स्थिति को देखते हुए अनेक लोग ट्रेन छोढ़ेकर सड़क मार्ग के द्वारा गंतव्य की ओर जाने को मजबूर हैं।  मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पिछले 4 घंटे से बाधित। लेकिन माल गाड़ी बेधड़क दौड़ रही है
close