किसानों को मिलेगा पर्याप्त पानी…कलेक्टर आदेश पर खोला गया खूंटाघाट जलाशय…किसान और जनप्रतिनिधियों ने जताई खुशी..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- अवर्षा की स्थिति के साथ ही किसानों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर जल संसाधन विभाग ने आज खूंटाघाट से पानी छोड़ दिया है। जानकारी देते चलें कि अरूण चौहान और अंकित गौरहा ने मामले में  लिखित में कलेक्टर से पानी छोड़े जाने का मांग किया था। कलेक्टर आदेश पर विभागीय टीम ने आज दांयी और बांयी तट नहर को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नहर में पानी छोड़ा है।
जिले में खरीफ सिंचाई को ध्यान में रखते हुए  गुरूुवार को किसानों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर खारंग जलाशय खूंटाघाट के दांयी और बांयी तट नहर के गेट खोल दिया है। जिला जल उपयोगिता समिति के अध्यक्ष और  कलेक्टर सौरभ कुमार ने जलाशयों के गेट खोले जाने को लेकर आदेश जारी किया था। 
मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष और सभापति ने पानी छोड़े जाने को लेकर मांग भी किया था। कलेक्टर आदेश के बाद बिल्हा और मस्तूरी विकासखण्ड के गांवों  के किसानों ने भी अल्प वर्षा के कारण कृषि कार्य पिछड़ने को लेकर  अपनी चिंता जाहिर किया की थी। 
कलेक्टर ने कहा कि बांध के गेट खोले जाने से क्षेत्र के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए  पर्याप्त पानी दिया जाएगा।वर्तमान में खारंग (खूंटाघाट) जलाशय में 78.60 प्रतिशत जल भराव है। बांध खोले जाते समय विनय शुक्ला, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य गोदावरी कमल सेन समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
close