12वीं क्लास पास करने वाली बिरहोर समाज की पहली बालिका निर्मला ने रचा इतिहास,मिठाई खिलाकर कलेक्टर ने दी बधाई

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने अपने कार्यालय में बिरहोर समाज की कुमारी निर्मला को बारहवीं परीक्षा में 58 प्रतिषत अंक प्राप्त करने एवं छत्तीसगढ में अपने बिरहोर समाज में 12वी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली पहली बालिका को बधाई दी एवं उनका मुंह मीठा कराया।कलेक्टर कावरे ने कहा कि निर्मला ने पूरे प्रदेष में जिले का नाम रौषन किया है। कुमारी निर्मला दुलदुला विकासखंड के झरगांव की एक समान्य परिवार की रहने वाली है जिसके पिता कंुवर राम एक खेतीहर मजदूर एवं माता श्रीमती बिरसमणी एक घरेलू महिला है। कुमारी निर्मला बताती है उनके परिवार में अनेक आर्थिक कठिनाईयों का सामना करने के बावजूद उसने कभी हार नहीं माना एवं अपनी पढ़ाई जारी रखी। वह बताती है कि उनके समाज में लड़कियों का ज्यादा पढ़ने का मौका नहीं दिया जाता एवं कम उम्र में ही उनकी षादी कर दी जाती है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसके लिए वह अपने माता पिता को धन्यवाद देती है जिन्होंने लोगों की बातों में ना आकर उसको पढ़ाई करने का मौका दिया। निर्मला के पिता श्री कुंवर राम ने कहा कि निर्मला की आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए उसे काॅलेज करायेगे। अपने सपने के बारे में बताते हुए निर्मला ने कहा कि वह काॅलेज में भी अच्छी मेहनत करके षिक्षक बनना चाहती है। जिससे वह समाज की सेवा एवं अपने जैसी दूसरी लड़कियों की मदद कर सके। साथ ही अपने समाज के लोगों में लड़कियो की षिक्षा के प्रति जागरूक कर सके।
- February 2023 Festivals: फरवरी के प्रमुख व्रत-त्योहार
- Petrol Price- दोहरी मार! आटे की कमी के बीच 35 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, 250 रुपये प्रति लीटर हुआ रेट
- IMD Alert- राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
- CG NEWS: स्कूल में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, निलंबित
- PMGSY- ठेकेदार ने नहीं बनाई सड़क,कलेक्टर की अनुशंसा पर, निविदा निरस्त
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर, सहायक आयुक्त एस. के. वाहने, प्राचार्य संकल्प शिक्षण संस्थान एवं नोडल अधिकारी श्री विनोद गुप्ता ने निर्मला की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं दी एवं कलेक्टर श्री कावरे ने निर्मला की उच्च षिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए काॅलेज में दाखिला के संबंध में अधिकारियों को निर्देष दिए।