नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 15 छात्र CG पुलिस SI मुख्य परीक्षा में व 12 शिक्षक,सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए सफल

Shri Mi
3 Min Read

जशपुरनगर/ कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के  15 अभ्यर्थियों  ने व्यापम द्वारा 26 से 29 मई, 2023 तक आयोजित छ.ग पुलिस सब-इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन सभी छात्रों का चयन अगले चरण में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया है, जिसका आयोजन रायपुर में 18 जुलाई से किया जाना है।

बता दें कि संस्थान में सब-इंस्पेक्टर प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा दोनो हेतु कक्षाओं का आयोजन आवासीय व्यवस्था के साथ किया गया था, वर्तमान में ये सभी चयनित छात्र नवसंकल्प एवं जशपुर पुलिस के द्वारा आयोजित फिजिकल ट्रेनिंग में पुलिस ग्राउंड जशपुर में प्रतिदिन अंतिम चरण हेतु तैयारी कर रहे हैं।

एसआई  परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों में नवसंकल्प के रविशंकर सिंह, पवन कुमार पैंकरा, समीर मिंज, समिता चक्रेश, सीमा पैंकरा, यशवंत कुमार साहू, शिरोमणि भगत, दीपक कुजूर, अभिषेक भगत, अंशु बाई, राखी यादव, विजय सिदार, अशोक देवांगन, प्रीती बघेल, त्रिभुवन सिंह ने सफलता पाई है।

साथ ही हाल में छ.ग व्यापम द्वारा आयोजित शिक्षक एवं सहायक शिक्षक परीक्षा में संस्थान के कुल 12 छात्र सफल हुए हैं जिसमे 5 छात्र शिक्षक के रूप में जबकि 7 छात्र सहायक शिक्षक के रूप में चुने गए हैं, गौरतलब है कि शिक्षक हेतु संस्थान में बैच का आयोजन जनवरी से अप्रैल तक किया गया था और व्यापम द्वारा परीक्षा का आयोजन 10 जून को किया गया था, चुने गए छात्रों हेतु काउंसलिंग की शुरुआत 14 जुलाई से की जा चुकी है जिसमे प्रथम राउंड में व्याख्याता के पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, संस्थान के छात्र रविशंकर सिंह ने शिक्षक और सहायक शिक्षक दोनों परीक्षा में सम्पूर्ण राज्य में 57 वां  रैंक हासिल किया है ।

शिक्षक के रूप में- रविशंकर सिंह, पवन पैंकरा, अभिषेक भगत, ऐमंती पैंकरा, जगदीप राम का चयन हुआ है जबकि सहायक शिक्षक के रूप में- प्रियंका बरवा, देवकुमारी बाई,  नवीन एक्का, मीना पैंकरा, रश्मि सोनी, पैकस मिंज, अर्चना भगत।

अभ्यर्थियों के सफलता पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संबित मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, नवसंकल्प के प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव, संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, एवं नवसंकल्प की पूरी शैक्षणिक टीम ने बधाई दी है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close