बूचड़खाना ले जाते समय 155 मवेशी बरामद…पुलिस की बड़ी कार्रवाई…नाबालिग समेत कुल 16 आरोपियों को जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—हिर्री पुलिस ने पैदन मवेशी की तस्करी कर बूचड़ खाना लेकर जाते समय 155 मवेशियों को सुरक्षित बरामद किया है। दो अलग अलग मामले में कुल 16 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। सभी के किळाप धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध भी दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हिर्री पुलिस के अनुसार मोती लाल यादव और पुणेन्द्र शर्मा ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि ग्राम बुटेना खार और खरकेना हाई स्कूल के पास कुछ व्यक्ति गौवंशों को पैदल मारते पीटते रस्सियों से जकड़ कर बुचड़खाना लेकर जा रहे हैं। जानकारी के बाद शिकायत पर पारा 4, 6, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 का अपराध कायम किया गया।

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम खरकेना हाई स्कूल के पास धावा बोला। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न उम्र के  46 मवेशियों को अपने कब्जे में लिया। इसी तरह ग्राम बुटेना खार से आरोपियों से 109  मवेशी बछड़े और  बैल के साथ कब्जे में लिया गया। पूछताछ  के दौरान आरोपियों ने मवेशियों को बुचड़खाना लेकर जाना कबूल किया। कुल 16 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

पकड़े गए आरोपियों का नाम

राजेश कुरें पिता सुंदर लाल कुरें,हरीश कुरें, हेमंत पात्रे पिता प्रेमदास पात्रे मिथुन बारमते,कलम सिंह शिवदयाल पादव,साहूकार बंजारा ,धनीराम खुटे,जितेन्द्र घिडोरे, सोनू कुर्रे, कैलाश पाटले,लोरिक दिवाकर , अरुण कुमार रात्रे , होरी लाल बांधे, जयकुमार पहरे  और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

close