मेरा बिलासपुर

कोयला परिवहन करते 18 चक्का ट्रेलर में लगी आग..कोयला जलकर खाक…आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा

कोयला से भरे ट्रेलर में लगी आग..कोयला जलकर खाक

बिलासपुर–सकरी थाना क्षेत्र स्थित लोखण्डी के पास देर शाम कोयला परिवहन करते ट्रेलर में आग लगने की जानकारी पुलिस तक पहुंची। पुलिस के हवाले से खबर फायर ब्रिगेड टीम तक पहुंची। मौके पर पहुंच फायरब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया है। खबर लिखे जाने तक ट्रक ड्रायवर से पूछताछ चल रही है।
सकरी थानेदार सागर पाठक ने बताया कि देर शाम जानकारी मिली कि लोखण्डी स्थित हाइवे पर चलते ट्रेलर में आग लग गयी है। जानकारी मिलते ही सकरी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी। सबर मिलने के बीद फायबब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग को काबू कर लिया है।
मामले में सागर पाठक ने बताया कि 18 चक्का वाले ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था। कोयला में आग लगने से ट्रेलर को नुकसान हुआ है ।  ट्रेलर चालक रवि कुमार कैवर्त ने बताया कि कोयला परिवहन के दौरान  अचानक  डीजल टंकी में विस्फोट हुआ। देखते ही देखते ट्रेलर को आग ने  चपेट में ले लिया। कोयला में आग लगने कारणों का पता लगाया जा रहा है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker