अलग अलग थाना क्षेत्र से 28 लीटर शराब बरामद..निजात अभियान में पकड़ाए आरोपी..दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-सीपत और तखतपुर पुलिस ने निजात अभियान के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। साथ ही दो आरोपियों को भी धर दबोाचा है। दोनो ही मामलों में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार भी किया है।
करीब आठ लीटर शराब बरामद..आरोपी गिरफ्तार
सीपत पुलिस ने निजात अभियान चलाकर एसीसीयू टीम के साथ शराब की अवैध बिक्री करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राजेश सूर्यवंशी है। आरोपी मटियारी का रहने वाला है। 
पुलिस के अनुसार सीपत और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने शराब की अवैध बिकी की सूचना पर ग्राम मटियारी में रेड कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार मटियारी स्थित मनोकामना राईस मील के सामने राजू पान ठेला के पास आरोपी राजेश कुमार सूर्यवंशी को शराब की अवैध बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी के पास से कुल मात्रा 07लीटर 740 मिलीलीटर मदिरा  बरामद किया गया है। आबकारी की धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी राजेश उर्फ राजू सूर्यवंशी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 
20 लीटर शराब के साथ पकड़ाया कोचिया
 
तखतपुर पुलिस ने भी निजात अभियान के दौरान 20 लीटर शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम मोहित मोहले है। आरोपी ग्राम सोंबन्धा का रहने वाला है। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान आरोपी के बॉडी में दो प्लास्टिक डिब्बे में करीब बीस लीटर कच्ची महुआ शराब पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी की धारा 34 (2) का अपराध दर्ज किया गया।
close