बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले में 2 हजार 792 आवेदन स्वीकृत

Shri Mi
2 Min Read

मुंगेली/ राज्य शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत 01 अप्रैल से की गई है। इसके तहत जिले में अब तक 05 हजार 470 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 02 हजार 792 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। योजना के तहत पात्र युवाओं को 2500 रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा। साथ ही उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता दी जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर राहुल देव के कुशल मार्गदर्शन में जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने योजना के तहत प्राप्त आवेदन का सत्यापन शासन के गाईडलाइन के अनुसार गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोई भी पात्र हितग्राही बेरोजगारी भत्ता योजना से वंचित नहीं होना चाहिए।

बता दें कि बेरोजगारी भत्ता हेतु आनलाईन आवेदन के भौतिक सत्यापन के लिए 60 क्लस्टर बनाए गए हैं, जिनमें मुंगेली जनपद में 20, लोरमी जनपद में 21, पथरिया जनपद में 10, मुंगेली नगर में 04, लोरमी में 02, पथरिया में 01 एवं सरगांव में 02 क्लस्टर शामिल हैं। जिनके द्वारा प्राप्त आवेदनों पात्र पाए पाए गए युवाओं के बैंक खातों का सत्यापन कर उनके बैंक खातों में भत्ता भेजा जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाईट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.बेरोजगारीभत्ता.सीजी.एनआईसी.इन के जरिये बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close