Love Affair-प्रेम प्रसंग में क्लेक्शन एजेंट की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

Love Affair/सहारनपुर- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना देवबंद क्षेत्र में तीन अभियुक्तों को अवैध संबंध के कारण 24 वर्षीय क्लेक्शन एजेंट की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विशाल, अक्षय और लक्षित के रूप में हुई। जबकि हत्या में शामिल ओमपाल उर्फ काकू अभी फरार है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने कहा कि मृतक सुमित उतराखंड में फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था। देवबंद में अक्सर कलेक्शन के लिए आता रहता था।

सुमित के ओमपाल की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते झगड़े होने शुरू हो गए। इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके शव को गांव जटोला गांव के नहर के पास एक गड्ढे में दबा दिया।

अधिकारी ने कहा कि 16 जून को पुलिस को देवबंद थाना इलाके के गांव जटोला में एक शव मिलने के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। पीसीआर कॉल मिलने के बाद एक टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस टीम को एक पुरुष का शव मिला।पुलिस ने बताया कि बाद में मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी सुमित (24) के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की थी।

टीम ने इलाके के कई लोगों से बात की। जांच के दौरान, ओमपाल, विशाल, अक्षय और लक्षित का नाम सामने आया, क्योंकि मृतक को युवक के साथ देखा था।पुलिस ने छापेमारी कर विशाल, अक्षय और लक्षित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हत्या में शामिल ओमपाल उर्फ काकू अभी फरार है।

एएसपी ने कहा कि आरोपी लक्षित ने पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ का सुमित से अवैध संबध था। वह हंस-हंस कर उससे बात करती थी। ये बात उसे और उसके फूफा को पंसद नहीं थी, इसलिए उसने उसकी हत्या की।

एएसपी ने कहा, आरोपी ओमपाल, विशाल, अक्षय और लक्षित के खिलाफ देवबंद थाने में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाना) मामला दर्ज किया गया है और हत्या में प्रयुक्त एक गमछे को बरामद किया गया है। आगे जांच की जा रही है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close