भारतीय मजदूर संघ द्वारा 47 महिलाओं का सम्मान…

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।भारतीय मजदूर संघ द्वारा एसईसीएल के इंदिरा विहार कॉलोनी स्थित प्रियदर्शनी क्लब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 47 महिलाओं को अलग विधाओं में तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनके सक्रिय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत महिलाओं द्वारा सामाजिक सहायता के कार्य, सार्वजनिक रूप से स्वच्छता अभियान, सामाजिक सहकारिता में योगदान, गरीब एवं जरूरतमंदों को व्यक्तिगत कार्य कुशलता का नि:शुल्क प्रशिक्षण, जैसे बस्तर आर्ट, सिलाई, कढ़ाई एवं बुनाई प्रशिक्षण, मेहंदी एवं ब्यूटी पार्लर का कोर्स आदि कार्य सक्रियता के साथ सिखाने एवं प्रशिक्षण देने, तथा महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दिए गए उनके योगदानों के लिए सम्मानित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती स्वधा पांडेय ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उनके स्वास्थ्य एवं आर्थिक रूप से मजबूती के कार्यों पर प्रमुख रूप से जोर दिया, तथा निरंतर महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सदैव अपना योगदान देने की तत्परता का संदेश दिया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती पुष्पा तिवारी भी विशेषरूप से आमंत्रित थीं, उन्होंने भी महिलाओं के अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया, तथा इस हेतु अपनी प्रतिबद्धता भी दर्शाई।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की दीदीयों द्वारा भी उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।भारतीय मजदूर संघ के ओर से श्री रोशन, कोषाध्यक्ष श्री अनिल दिघ्रस्कर, श्री गिरिजा शंकर आचार्य, श्री अजय सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, एवं दिनेश पांडेय भी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close