सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया नए साल का तोहफा, भत्ते में हुई 25 फीसदी की बढ़ोतरी

Shri Mi
2 Min Read

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निरीक्षक, उपनिरीक्षक, लिपिक संवर्ग, मुख्य आरक्षी और आरक्षी पद के कर्मियों के लिए उनके पौष्टिक आहार भत्ते में 25 फीसदी की वृद्धि की गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही नागरिक पुलिस व पीएसी के फील्ड ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी पद के कर्मियों को वार्षिक रूप से 2000 रुपये सिम भत्ता दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है।अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि निरीक्षक/उपनिरीक्षक/लिपिक संवर्ग को वर्तमान में अनुमन्य भत्ता 1200 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये, मुख्य आरक्षी/आरक्षी को वर्तमान अनुमन्य भत्ता 1500 रुपये से बढ़ाकर 1875 रुपये तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को वर्तमान अनुमन्य भत्ता 1350 रुपये से बढ़ाकर 1688 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दो भागों में मिलेगा सिम भत्ता – कुमार ने बताया कि प्रदेश के अंदर कानून-व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने, विभिन्न घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा घटना स्थल पर शीघ्रातिशीघ्र पहुंचने के दृष्टिगत पीएसी एवं नागरिक पुलिस के फील्ड ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों को सिम भत्ता दिया जाएगा।जिसमें उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी स्तर तक के कर्मियों को वार्षिक रूप से 2,000 रुपये का सिम भत्ता दो भागों में प्रथम जनवरी में रुपये 1000 (जनवरी से जून) एवं द्वितीय जुलाई में रुपये 1000 (जुलाई से दिसंबर) दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है।आपको बता दें इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर की थी। जिसके बाद सरकार ने नए साल पर पौष्टिक आहार भत्ते को 25 फीसदी बढ़ाकर लागू करने का फैसला किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close