पुलिस के विशेष अभियान में 81 लीटर से मात्रा में शराब बरामद…कार्रवाई में सात आरोपी गिरफ्तार…सभी को भेजा गया जेल

Editor
4 Min Read

बिलासपुर– पुलिस कप्तान के विशेष निर्देश पर अलग अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने ताबड़तोड़ अभियान चलाकर करीब 80 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। पुलिस ने अभियान के दौरान कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने नगद भी जब्त किया है। सभी आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हिर्री पुलिस कार्रवाई

हिर्री पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र के कडार के पेन्ड्रीडीह में धावा बोला। घेराबन्दी कर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र साहू को करीब 5 लीटर शराब के साथ रंगे हाथ पेड्रीडीह से धर दबोचा । आबकारी अधिनियम 34(1) (क),  34(1)(ख) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।

पचपेढ़ी पुलिस की कार्रवाई

पचपेड़ी पुलिस ने अभियान चलाकर एक आरोपी को करीब 9 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी का नाम रामचरण कुर्रे है। जलसो गांव से गिरफ्तार आरोपी को आबकारी एक्ट 34(2) के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। इसके पहले मुखबिर ने पुलिस को बताया कि ग्राम जलसो से रामनारायण कुर्रे शराब की अवैध बिक्री करता है। सूचना के बाद टीम के साथ पुलिस ने धावा बोला। मौके से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

 इसके अलावा पचपेढी़ पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में मानिकचौरी से आरोपी मदन कुमार साहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 50 यानी 9 लीटर देशी मदिरा बरामद किया है। आरोपी को आबकारी एक्ट 34 (2) के  तहत न्यायिक रिमांड पर  भेजा है।

कोनी पुलिस कार्रवाई

कोनी पुलिस ने टीम के साथ थाना क्षेत्र स्थित घुटकू ग्राम के खोलीपारा में मुखबीर की सूचना पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया है। छानबीन के दौरान आरोपीे मुकेश लोनिया से कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा- 34(2) के तहत गिरफ्तार किया है। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।

तोरवा पुलिस की कार्रवाई

तोरवा पुलिस ने अभियान चलाकर शराब की अवैध बिक्री करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामगोपाल केवट ग्राम मानिकपुर का रहने वाला है। मुखबीर की सूचना पर पर पुलिस ने मानिकपुर स्थित माताचौरा पहुंचकर घेराबंदी कर  व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी रामगोपाल से कुल तीन लीटर देशी शराब जब्त किया। आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज है।

कोटा पुलिस की कार्रवाई

कोटा पुलिस ने मुखबीर की अलग-अलग सूचना पर साजापाली और नेवरा में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। रेड कर्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस ने  साजापाली में आरोपी बिहारी लाल धनुहार और ग्राम नेवरा स्थित राजकुमार खाण्डे के ठिकाने से 10-10 लीटर यानी कुल 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् अपराध दर्ज किया गया। दोनो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
close