यहां बरामद हुआ 90 लीटर शराब..पुलिस ने कार्रवाई में यहां से पकड़ाए चार आरोपी….चारों से नगद और गाड़ी भी जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— कोटा और सीपत पुलिस ने अलग अलग क्षेत्र में जम्बो कार्रवाई कर करीब 90 लीटर शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने नगद और मोटरसायकल भी बरामद किया है। पकड़े गए चारो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपियों को न्यायालय के हवाले भी कर दिया गया है। पढैं खबर कहां और कैसे पकड़ाए भारी मात्रा के साथ चारो आरोपी
सीपत पुलिस ने 60 लीटर शराब जब्त किया
सीपत पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अबैध शराब बनाने और बिक्री करने के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट  34(2), 59 (क) 34 (2) का अपराध दर्ज किया। दोनो को जेल दाखिल कराया है। सीपत पुलिस के अनुसार दो अलग अलग प्रकरणों में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब की जब्ती हुई है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि सीपत पुलिस  ने पहली कार्रवाई ग्राम खाड़ा के पास किया। आरोपी सीपत की तरफ मोटरसायकल से देशी महुआ शराब परिवहन करते पाया गया। मोटर सायकल चालक को रोककर जांच पड़ताल के दौरान तीस लीटर शराब जब्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राकेश कुमार गोंड बताया।
राहुल देव  शर्मा ने बताया कि सीपत पुलिस ने दूसरी कार्रवाई रात्रि गश्त के दौरान अंजाम दिया। मुखबीर की सूचना पर बाजारपारा निवासी रवि वर्मा के घर पर पुलिस ने धावा बोला। आरोपी के घर से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है। 
कोटा पुलिस कार्रवाई में 28 लीटर शराब बरामद
एडिश्नल एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि कोटा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल की अगुवाई में शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है।  मुखबिर की सूचना पर कोटा पुलिस ने सुदनपारा में  रेड कार्यवाही के दौरान दो व्यक्तियों से 28 लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद किया है। दोनों आरोपियों को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
close