विश्वविद्यालय बच्चों का संकल्प…कहा…शत प्रतिशत करेंगे मतदान..लोकतंत्र को बनाएंगे मजबूत

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर— स्वीप कार्यक्रम की टीम ने कोटा स्थित रमन विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान टीम ने सभी नौजवानों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। उपस्थित लोगों को बताया कि चुनई क्रिकेट के आयोजन में अपनी सहभागिता निभाएं। इस दौरान सभी को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प भी दिलाया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित  करने में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कोने कोने पहुंचकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम की टीम कोटा ब्लॉक स्थित डॉ.सीवी रमन विश्विद्यालय में युवा छात्रों के बीच पहुंची। टीम ने युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प भी दिलाया गया। इसके पहले कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद निगम कमिश्नर अमित कुमार, स्वीप नोडल अधिकारी,जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने सभी से संवाद भी किया।

 निगम कमिश्नर अमित कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका हमेशा से  महत्वपूर्ण रही है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कर हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है। जिला पंचायत सीईओ और स्वीप नोडल अधिकारी आरपी चौहान ने बताया कि मतदान का संदेश घर घर तक पंहुचाना है। सााथ ही महत्व की जानकारी भी देना है। विश्वविद्यालय में इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

close