Online Education-शिक्षकों और विद्यार्थियों का पंजीयन अनिवार्य,BEO को निर्देश जारी

Shri Mi
1 Min Read

जांजगीर-चांपा।कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी  लाकडाउन के कारण स्कूल लंबे समय से बंद है।  इस कारण से घरों में रहते हुए बच्चों को पढ़ने- लिखने और सीखने का अवसर प्रदान करने के लिए मोबाईल एप जारी किया गया है।जिससे लाकडाउन और लंबे अवकाश के दौरान भी बच्चों का सीखना जारी रहे और आगे की पढ़ाई के लिए पूरी तरह तैयार रहें।प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने एनआईसी की सहायता से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक पोर्टल तैयार किया है।  जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 अप्रैल को किया है। यह पोर्टल सभी के लिए सीजीस्कूल डॉट इन पर निःशुल्क उपलब्ध है। सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में जिला स्तर पर विस्तृत दिशा निर्देश सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए हैं। जांजगीर जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों एवं अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को इस पोर्टल में अपना पंजीयन करवाना अनिवार्य किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close