अजीत जोगी के दिमाग को सक्रिय करने को दी जा रही हैं आडियो थिरैपी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी के दिल के दौरे के बाद लगभग निष्क्रिय दिमाग को फिर क्रियाशील करने के लिए चिकित्सक आडियो थिरैपी का सहारा ले रहे है।उनके पसंदीदा गानों को ईयर फोन के माध्यम से उनके कान में लगाकर सुनाया जा रहा है।रायपुर के नारायणा अस्पताल के निदेशक डा.सुनील खेमका ने आज यहां जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि श्री जोगी का उपचार मेडिकल प्रोटोकाल के तहत जारी है।उनके मस्तिष्क की गतिविधियां लगभग नही के बराबर है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कल से उऩ्हे आडियो थिरैपी जा रही है,जिसके तहत उऩके पसंदीदा गानों को ईयर फोन के माध्यम से उऩके कान में लगाकर सुनाया जा रहा है। उऩ्होने बताया कि इसके जरिय़े कोशिश की जा रही है कि उऩके मस्तिष्क को नेचुरल प्रक्रिया के तहत जागृत किया जाय,लेकिन अबी तक इसमें सफलता नही मिली है।उन्होने बताया कि श्री जोगी की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है।

ज्ञातव्य हैं कि श्री जोगी गत शनिवार (09 मई) को अपने आवासीय परिसर में व्हील चेयर से टहते समय गंगा इमली खा रहे थे।उसका बीज सांस की नली में पहुंच गया।इसके बाद वह बेहोश हो गए इसी दौरान उन्हे हार्ट अटैक भी आया।गंभीर स्थिति में उन्हे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लगभग 74 वर्षीय श्री जोगी इस समय राज्य की मरवाही सीट से विधायक है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close