अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूल में 15 जुलाई से प्रारंभ करें वर्चुअल क्लास – कलेक्टर

Chief Editor
1 Min Read

बालोद।कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में अंग्रेजी माध्यम की उत्कृष्ट शाला का प्रारंभ शासकीय हाईस्कूल आमापारा बालोद में किया जा रहा है। अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल में 15 जुलाई से वर्चुअल क्लास आरंभ करें। महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई के पूर्व विद्यार्थियों का प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें। कलेक्टर ने शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।उन्होेंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूल में बेहतर अधोसंरचना विकसित की जाए।CGWALL NEWS GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शाला में मरम्मत तथा अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक पी.सी.मरकले, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री विकास देशमुख सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

close