राजू बने संसदीय सचिव

Chief Editor
1 Min Read

rajusingh

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कई निगम मंडलों में भाजपा नेताओँ की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। जिसके तहत तखतपुर के विधायक राजू सिंह क्षत्रिय संसदीय सचिव और श्रीमती हर्षिता पाण्डे राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

राज्य शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विधायक राजू क्षत्रिय- संससदीय सचिव, श्रीमती जंपा देवी पावले-संसदीय सचिव,गोवर्धन माँझी -संसदीय सचिव, सनम जाँगड़े-उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण, चुन्नी लाल साहू-उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण, राजशरण भगत-उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण, भोजराज नाग-उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण, चन्द्रशेखर साहू-अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग, नरेश गुप्ता- सदस्य राज्य वित्त आयोग, सुरेश गेम्बो- अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, भरत साय- अध्यक्ष लघु वनोपज संघ, श्रीनिवास राव मद्दी-अध्यक्ष वन विकास निगम, श्रीमती हर्षिता पाण्डे-अध्यक्ष महिला आयोग, निर्मल सिन्हा-अध्यक्ष राज्य अन्तव्यसायी निगम, पुरंदर मिश्रा- अध्यक्ष क्रेडा, चन्द्रशेखर पाण्डे-अध्यक्ष माटी कला बोर्ड, विनय कुमार पाठक-अध्यक्ष राजभाषा आयोग, केदार गुप्ता-उपाध्यक्ष पर्यटन मंडल, और खूबचंद पारिख-उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति बनाए गए हैं।

close