VIDEO-28% मंहगाई भत्ते की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में संयुक्त शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर जिला अध्यक्षों की अगुवाई में 28 % मंहगाई भत्ते की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से 12% की दर से महंगाई भत्ता मिला रहा था जो कि केंद्र के 17% के हिसाब से 5 % कम था। वर्तमान में केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से जनवरी 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों का कुल 11% मंहगाई भत्ता और बढ़ाया जिससे उनका कुल महंगाई भत्ता 28% हो गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्र के समान 28% महंगाई भत्ते की मांग को लेकर जिला अध्यक्षों में रायपुर पवन सिंह,महासमुंद विजय धृतलहरे, धमतरी हरीश सिन्हा, गरियाबंद संजय महाडिक,जशपुर संतोष तांडे,कोरबा नित्यानंद यादव,सूरजपुर सचिन त्रिपाठी, रायगढ़ राजकमल पटेल, जांजगीर चापा विकास राजपूत, बलौदाबाजार नंदलाल देवांगन,कवर्धा के डी वैष्णव,कांकेर अशोक गोटे, जगदलपुर शैलेन्द्र तिवारी,नारायणपुर पूरन बिहारी,कोंडागांव कौशल नेताम,बिलासपुर अरुण जायसवाल,कोंडागांव रामदेव कौशिक,राजनांदगांव नीलेश रामटेके,सक्ति देवांगन जी ,सुकमा अशोक जैन के नेतृत्व में प्रान्तीय एवं ब्लॉक पदाधिकारियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौपा गया।संघ ने ज्ञापन सौपकर ये अपील की है कि कर्मचारियों को शीघ्र 28% मंहगाई भत्ता देने की घोषणा सरकार शीघ्र करें ताकि कमर्चारियों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य न होना पड़े।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close