विधिक सेवा टीम की कार्रवाई..कोर्ट के निर्देश पर युवक को मानसिक चिकित्सालय में कराया भर्ती

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—- विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानसिक रूप से बीमार युवक को माता पिता की मांग पर सहयोग करते हुए मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया है। विधिक सेवा प्राधिकरण ने हाईकोर्ट के रिसेप्सन आदेश के बाद कार्रवाई की है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

              विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. सुमित कुमार सोनी को सूचना मिली कि मानसिक रूप से बीमार युवक ने परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। आवेदिका सीमा सहिस की सूचना के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया। आवेदिका सहिस ने बताया कि उनका पुत्र यसवंत मानसिक रूप से बीमार है। मोहल्ले और परिवार के लोगों के साथ हिंसा करता है। बेटे की गतिविधियों से सभी लोग परेशान हैं।

         आवेदिका ने यह भी बताया कि उनका पुत्र यशवंत स्वयं के साथ भी मारपीट करता है। इससे वह लहुलुहान भी हो जाता है। भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। मामले को गंभीरता से लेने के बाद विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रिसेप्शन आदेश पर मानसिक रूप से बीमार यसवंत को मानसिक राज्य चिकित्सालय सेंदरी में भर्ती कराया गया।

TAGGED:
close