CG-शिक्षकों की कमी,ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर किया विरोध प्रदर्शन

Shri Mi
1 Min Read

गुंडरदेही। ग्राम पंचायत अचौद के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विगत 2 वर्षों से शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।विद्यालय में अध्ययनरत ज्यादातर विद्यार्थी ग्राम अचौद से स्थानान्तरण प्रमाण पत्र लेकर दूसरे स्कूलों में प्रवेश ले रहे है। इस पर ग्रामवासी,पालक, शिक्षक समिति जनभागीदारी समिति एवं सरपंच ने खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत सीओ, जिलाधीश को शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र दिया था। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन के साथ आंदोलन की जानकारी भी दी थी। शासन,प्रशासन के हरकत में नहीं आने पर ग्राम वासियों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अचौद में सोमवार को तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विरोध प्रदर्शन करने वालों में शाला विकास समिति के अध्यक्ष बसंत चंद्राकर, सरपंच उत्तरा चंद्राकर, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष प्राण कुमार साहू, रामकुमार साहू, पूर्व सरपंच बिसाहू राम चंद्राकर, मोनू साहू, मोपेंद्र साहू, पूरन साहू, बीआर साहू, शकुन चंद्राकर, गीता साहू, कौशल चंद्राकर, कृष्ण कुमार साहू, नारायण साहू, लवकुश साहू, कृष्ण कुमार निर्मल एवं पंचगण व ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी गुंडरदेही एमएस चौहान ने ग्रामीणों से चर्चा की व आशवासन दिया जल्दी शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close