रायपुर और दुर्ग की लाइफलाइन NH-सर्विस रोड व ओवरब्रिज दोनों मोर्चों पर तेजी से चल रहा काम

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग-रायपुर और दुर्ग के बीच की जीवनरेखा एनएच का मरम्मत कार्य तेजी से जारी है। सर्विस रोड और ओवरब्रिज दोनों के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सर्विस रोड के बगल में कांक्रीट का कार्य किया जा रहा है। अधिकारी रात-दिन इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं। पूरे वर्कफोर्स के साथ देर रात तक ओवरब्रिज का कार्य हो रहा है। इसके साथ ही एनएच के रास्ते में अवरोधों को दूर करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में एक मानिटरिंग टीम लगाई गई है जो पूरे समय गड्ढों का निरीक्षण कर इसे तत्काल ठीक करने की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही ओवरब्रिज का कार्य 15 अक्टूबर तक छोटी गाड़ियों को पूरा करने की दिशा में किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रैफिक मार्शल भी एजेंसी द्वारा नियुक्त किये गये हैं जो ट्रैफिक की दिक्कतों को दूर करने की दिशा में पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी सिद्धार्थ कोमल परदेशी और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बीते दिनों एनएच के अधिकारियों और एजेंसी के अधिकारियों की बैठक ली थी और इन्हें निर्देश दिये थे कि सर्विस रोड पर विशेष ध्यान दें क्योंकि इस पर होने वाले गड्ढों की वजह से न केवल ट्रैफिक बाधित होता है बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पैच मरम्मत का कार्य रोज होना चाहिए क्योंकि बारिश के चलते कभी भी गड्ढे बन जाते हैं और इसकी वजह से दिक्कतें रहती हैं। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि रोड पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और हर दिन अपेक्षानुसार प्रगति हो रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close