राज्य अधिनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी,अभ्यर्थी यहां करें चेक

Shri Mi
1 Min Read

अजमेर।आरपीएससी (RPSC) से बड़ी खबर सामने आ रही है. आरएएस प्री 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट (https://rpsc.rajasthan.gov.in/) पर रिजल्ट देख सकते हैं.  27 अक्टूबर 2021 को आरएएस प्री परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. आरपीएससी (RPSC) की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है. मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर से मार्च के दौरान करवाया  सकता है. सूत्रों के अनुसार, आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam) की तैयारियां शुरू कर चुका है. विशेषज्ञों से पेपर तैयार कराए जा रहे हैं. उच्च स्तरीय गोपनीय फर्म से इसकी प्रिंटिंग और अन्य कार्य भी जल्द पूरे किए जाएंगे. दिसंबर अंत से मार्च के दौरान आरएएस मुख्य परीक्षा कराई जा सकती है लेकिन यह आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम पर निर्भर करेगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close