CG-कोरोना काल में स्कूलबंदी के कारण हुई पढ़ाई की क्षति,इस अभियान से होगी भरपाई

Shri Mi
2 Min Read

दन्तेवाड़ा-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना काल के समय 18 माह तक बंद स्कूल के बच्चों के लर्निंग लॉस की भरपाई के लिए राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा नवा जतन कार्यक्रम के अंतर्गत दन्तेवाड़ा एवं सुकमा जिले में कक्षा पहली से आठवीं तक के वर्तमान कक्षा स्तर का ज्ञान और पूर्व कक्षाओं में हुए लर्निंग लॉस के लिए उन्हें नवा जतन कार्यक्रम के तहत् उपचारात्मक शिक्षण हेतु सेतु पाठ्यक्रम 2.0 का प्रशिक्षण 10 एवं 11 दिसम्बर को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।सुकमा जिले में स्वामी विवेकानन्द बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों के शैक्षिक स्तर में गिरावट, बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान, मुल्यांकन, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण सीखने की चुनौती, मॉनिटरिंग कार्ययोजना सीखने को कैसे सीखें, अवधारणा समाज और कौशल विकास ऊर्जा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण विकास कार्य योजना पर दिये गये नवा जतन अभियान को विभिन्न चरणों में एबीईओ, बीआरसी, संकुल समन्वयक एवं पी.एल.सी. सदस्य को उपचारात्मक शिक्षण की जानकारी मास्टर ट्रेनर सीताराम सिंह राणा, हरि नारायण साहू एवं श्री मनीष ठाकुर के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त प्रशिक्षण सीताराम राणा के द्वारा नवा जतन कार्यक्रम  के तहत 20वीं एवं 21वीं सदी का चितन पर विश्लेषणात्मक चर्चा हुई। श्री मनीष ठाकुर के द्वारा मुल्यांकन एवं समालोचनात्मक चिंतन ASER, NAS, PISA के 21वीं सदी के कौशल (6-सी), को बच्चों तक कियान्वयन करने हेतु छः तरीको के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण में सुकमा एवं कोण्टा विकासखण्ड के एबीईओ, बीआरसी, सीएसी व पीएलसी के कुल 126 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किये

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close