उपचुनावः तारबाहर वार्ड में 52 फ़ीसदी मतदान,23 दिसंबर को बर्जेस स्कूल में होगी वोटों की गिनती

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। नगर पालिका उप निर्वाचन 2021 अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 29 में पार्षद पद के लिए 52.38 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 29 के पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों में पहंुचे। इस उप निर्वाचन में 10 हजार 398 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 5 हजार 411 पुरूष और 4 हजार 986 महिला और अन्य 1 मतदाता शामिल है। मतदान सुबह 8 बजे से प्रांरभ हुआ। दोपहर 12 बजे तक 24.02 प्रतिशत मतदान, दोपहर 1 बजे तक 29.49 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 40.41 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 52.38 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतगणना 23 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से बृजेश इंग्लिश मीडियम स्कूल में होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close