विधानसभा चुनाव स्थगित करने की अपील

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।ऑल इंडिया बार एसोसिएशन (All India Bar Association) ने रविवार को भारत के चुनाव आयोग (Election Commission) को एक ज्ञापन भेजकर गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आगामी चुनावों को कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के प्रसार के कारण स्थगित करने का अनुरोध किया. एआईबीए के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ आदिश सी अग्रवाल ने कहा कि आजकल चुनावी रैलियों में बिना कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन किए बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही कहा कि अगर इन राज्यों में चुनाव ओमिक्रॉन और कोरोना के समाप्त होने तक स्थगित नहीं किया जाता है तो केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद भारत में फिर से लाखों लोग मारे जाएंगे, जैसा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हुआ था. कोविड-19 की दूसरी लहर भी 4 राज्यों असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हुए चुनाव के दौरान भारत के लोगों की ओर से की गई लापरवाही से फैल गई थी.उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने देश के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की परवाह नहीं की और विधानसभा चुनाव कराए. वहीं अब 5 अन्य राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ये विचार किए बिना कि कोविड -19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट चरम पर पहुंच रहा है और कई भारतीय राज्यों और विभिन्न अन्य देशों में स्वास्थ्य आपात स्थिति लागू की गई है.

चीन, नीदरलैंड, जर्मनी आदि ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है. अब फिर से विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी प्रचार के कारण वही स्थिति पैदा हो रही है. ओमिक्रॉन और कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन ये चौंकाने वाला है कि 30.12.2021 को लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के आयोजन में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद कहा कि चुनाव में कोई देरी नहीं होगी. साथ ही कहा कि पार्टियों ने उनसे समय पर चुनाव कराने का आग्रह किया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close