आत्मानंद स्कूल खोलने का विरोध,छात्रों ने किया कलेक्टर कार्यालय घेराव

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाटा के छात्रों ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बताया कि 75 साल पुराना स्कूल को तोड़कर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जा रहा है। जानकारी मिली है कि हिंदी मीडियम के सभी छात्रों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा इस स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक को आत्मानंद स्कूल भेजा जा रहा है। ऐसी सूरत में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होना लाज़मी है। जबकि स्कूल में कुल 1000 छात्र छात्राएं पढ़ती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हमारी मांग है कि ना तो शिक्षक का स्थानांतरण किया जाए और ना ही स्कूल के छात्रों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जाए। मामले में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक अजय कौशिक ने बताया कि बच्चे जानकार है उन्हें समझाया गया है किसी भी छात्र को परेशानी नहीं होगी। ना ही किसी दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close