AVM: सृजनात्मक तरीके से पढ़ाया जा रहा गणित,मैथ्स लैब से सोच का गणितीकरण संभव

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । आधारशिला विद्या मंदिर में गणित को अधिक रुचिकर एवं प्रासंगिक बनाने के लिए ‘मैथ्स लैब’ की स्थापना के गयी है | इसमें विभिन्न कक्षाओं को उनके सीखने के स्तर के अनुरूप गतिविधियां एवं प्रोजेक्ट करवाए जा रहे हैं | मसलन – परिधि या क्षेत्रफल सीखने के लिए रस्सी, ग्राफ पेपर का इस्तेमाल, गुणनफल के लिए स्टिक, महत्तम के लिए पेपर स्ट्रिप्स, आदि | अनुभवी शिक्षकों को यह पता है कि किस तरह की गतिविधि करने से कौन सा कांसेप्ट सरल एवं व्यावहारिक तरीके से समझा सकते हैं |

Join Our WhatsApp Group Join Now

गणित की शिक्षिका खुशबू तिवारी ने बताया कि इस तरह के प्रोजेक्ट से दसवीं के बच्चों को ‘यूक्लिड डिवीज़न लेम्मा’ की अवधारणा काफी व्यवहारिक तरीके से समझ में आ गयी | रियल नंबर्स और इन्टिजर सुनकर कुछ बच्चे बहुत दुविधा में थे पर जब व्यावहारिक रूप से इनके सूत्रों को जांचा तो उन्हें काफी मज़ा आया |

आधारशिला के चेयरमैन डा अजय श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में हमारा प्रयास रहता है कि गणित जैसा अमूर्त विषय भी दैनिक जीवन के उदाहरणों से जुड़ा रहे | हम यह चाहते हैं कि बच्चा जब गणित के बारे में सोचे तो उसके पास मुस्कुराने और मौलिक चिंतन करने के कुछ कारण हो |

अकादमिक निदेशक श्री एस. के जनास्वामी ने कहा कि सीखने के लिए पुस्तक और सिद्धांतों पर अत्यधिक निर्भर रहना आवश्यक नहीं है | कभी-कभी उचित प्रश्न, उदहारण, प्रोजेक्ट या कोई संवाद किसी जटिल कांसेप्ट को समझाने के लिए पर्याप्त होता है |

प्रिंसिपल श्रीमती जी. आर मधुलिका ने कहा कि हम अकादमिक तौर पर अपना रिजल्ट नियमित तौर पर बेहतर कर रहें हैं | हमें पूरी उम्मीद है कि इस तरह के प्रोजेक्ट से और भी बच्चे गणित विषय से जुड़ेंगे और बेहतर करेंगे |

close