पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला शहर कांग्रेस कमेटी की पदयात्रा में शामिल हुए

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा-निर्देश पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी एवं शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में तिरंगा गौरव पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है । हमर तिरंगा अभियान स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ हीरक जयंती के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाते हुए चल रहा है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शनिवार को पदयात्रा ब्लाक कांग्रेस कमेटी-2 के नेतृत्व में स्थानीय गांधी चौक से प्रारम्भ होकर कोतवाली चौक, तेलीपारा, सरजू बगीचा, मसानगंज, ईदगाह चौक होते हुए मध्यनगरीय चौक में समाप्त हुई। जहां पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी-1 के अध्यक्ष जावेद मेमन को उनके ब्लाक की पदयात्रा हेतु झण्डा सौंपा गया।
आज की इस पदयात्रा में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक शामिल हुए । विधानसभा प्रभारी विधायक शैलेश पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, जावेद मेमन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पाण्डेय, सीमा घृतेश, पदयात्रा जिला कांग्रेस प्रभारी राकेश शर्मा, समीर अहमद, यात्रा के ब्लाक कांग्रेस प्रभारी शहजादी कुरैशी, महेश दुबे भी उपस्थित थे।
पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने पदयात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास और देश की आजादी का इतिहास एक साथ चलता है । तिरंगा प्रत्येक भारतीय का आन-बान-शान है । इस तिरंगे को लेकर ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजों को भारत से भगाया। लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी। तिरंगा हमको आजादी के संघर्ष की याद दिलाता है । हम सभी लोग इसे विश्व विजयी तिरंगा प्यारा कहकर नारा लगाते हैं। 9 अगस्त भारत छोड़ों आंदोलन की वर्षगांठ से 14 अगस्त तक यह यात्रा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा, प्रत्येक ब्लाक, प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चल रही है। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश और जिले की जनता शामिल हो रहे हैं।
उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।


close