CG-नवनियुक्त व्याख्याताओं के प्रशिक्षण को लेकर SCRT डायरेक्टर राजेश राणा ने जारी किया आदेश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। नवनियुक्त व्याख्याताओं का प्रशिक्षण का दौर जारी है। प्रशिक्षण के तीन चरण संपादित हो चुके हैं और हर चरण पांच दिवसीय कार्यक्रम के रूप में है। सोमवार से शुक्रवार तक होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद अगले दिन सुबह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्याख्याताओं को अपने स्कूल में उपस्थिति देनी होती है ऐसे में देर शाम प्रशिक्षण से कार्यमुक्त होने वाले शिक्षक चाह कर भी सही समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे थे। दूरस्थ अंचल में यह समस्याएं ज्यादा निकल कर सामने आ रही थी।संस्था प्रमुख ऐसे में प्रशिक्षण के बाद अगले दिन समय पर स्कूल न पहुंचने वाले व्याख्याताओं को ईएल का फॉर्म भरने के लिए बाध्य कर रहे थे जब यह समस्या एससीईआरटी संचालक राजेश सिंह राणा के पास पहुंची तो उन्होंने एक स्पष्ट आदेश जारी करते हुए सभी जेडी और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है की पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद छठे दिन सुबह स्कूल पहुंचना प्रतिभागियों के लिए चुनौती भरा कार्य हैं विशेष तौर पर दूरस्थ अंचल के शिक्षकों के लिए, क्योंकि उन्हें सही समय पर राजधानी रायपुर से अपने कार्यस्थल तक जाने के लिए साधन भी नहीं मिल पा रहे हैं

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसे देखते हुए उन्होंने जेडी और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के संस्था प्रमुख और प्राचार्य को दिशा निर्देश दें की छठे दिन को भी यात्रा दिवस के रूप में माना जाए और छठे दिवस शनिवार को समय पर उपस्थिति न दे पाने वाले व्याख्याताओं को अर्जित अवकाश का फॉर्म भरने के लिए बाध्य न किया जाए । इस आदेश से उन तमाम शिक्षकों को राहत मिलेगी जो प्रशिक्षण हासिल करने राजधानी रायपुर जाते हैं और शुक्रवार की देर शाम वहां से कार्यमुक्त होते हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close