जिले में बदला स्कूलों का समय, यहां जानें नया शेड्यूल

Shri Mi
1 Min Read

Indore School Time : मध्यप्रदेश के इंदौर में जिला कलेक्टर ने सर्दी के मौसम को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया है। कलेक्टर ने जिला के सभी शिक्षण संस्थानों के समय में बदलाव किया है। बता दे तापमान में आई लगातार गिरावट को देखते हुए जिले के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के समस्त विद्यालयों का समय बदल दिया गया है जो कि आगामी आदेशों तक सुबह 8.30 बजे या उसके पश्चात से संचालित किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी आदेश के अनुसार, जिले के तापमान में लगातार गिरावट के कारण सर्दी बढ़ गई है जिसके कारण जिले में सुबह की पाली में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। छात्रों की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने सुबह की पाली में संचालित समस्त शासकीय/ आशासकीय अनुदान प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/सीबीएसई/ आईसीएससी/ प्राथमिक/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों का संचालन दिनांक तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close