MP News: निर्वाचन संबंधी कार्यों में होगी गलती और लापरवाही अक्षम्य, गलती और लापरवाही पाये जाने पर की जायेगी कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

MP News- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे निर्वाचन कार्यों को पूर्ण गंभीरता के साथ लें। निर्वाचन के कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों तथा इस संबंध में बनाये गये नियमों के तहत ही करें। निर्वाचन संबंधी कार्यों में गलती और लापरवाहीं अक्षम्य होगी। गलती और लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

MP News/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने आज यहां लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुनील मेहता, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

MP News/बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों और व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियम और निर्देशों का सूक्ष्मता के साथ अध्ययन कर लें।

जरूरत पड़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन भी लेवे। निर्वाचन कार्य को दिल और दिमाग से नहीं बल्कि नियम और निर्देशों के तहत ही करें। ऐसा कार्य कि गलती की संभावना शून्य रहे। गलती और लापरवाही अक्षम्य होगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें और करवाये भी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी पुलिस के साथ नियमित रूप से संयुक्त भ्रमण भी करते रहे। सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी कर लेवे। बताया गया कि जिले में कुल 2679 मतदान केन्द्र हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close