IAS पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों पर NCW ने लिया प्रसंज्ञान, डीजीपी को टाइम बाउंड जांच के निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

IAS-राजस्थान के एक IAS अधिकारी पवन अरोड़ा पर झालावाड़ नगर परिषद आयुक्त रहीं पूजा मीणा की ओर से सेक्स स्कैंडल चलाने और हेरेसमेंट के आरोपों पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है। नेशनल कमीशन फॉर वूमन (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) को लेटर लिखकर पूरा मामले दिखवाने के साथ निष्पक्ष और टाइम बाउंड जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय महिला आयोग की 3 सदस्यीय टीम भी इस मामले की जांच के लिए राजस्थान का दौरा करेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को नई दिल्ली से प्रेस नोट जारी कर कहा है कि हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली हैं, जिसमें राजस्थान के एक कमिश्नर आईएएस ऑफिसर पवन अरोड़ा आरोपी हैं। उन पर सेक्स रेकेट चलाने के आरोप हैं। महिला ने यह भी क्लेम किया है कि मंत्री शांति धारीवाल भी उस अधिकारी पवन अरोड़ा को संरक्षण दे रहे हैं, जोकि उसका हेरेसमेंट कर रहा है।

आयोग ने इस मामले पर प्रसंज्ञान लिया है। एक तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी चेयरपर्सन रेखा शर्मा के नेतृत्व में इस केस की जांच के लिए राजस्थान का दौरा करेगी।  आयोग ने राजस्थान पुलिस के डीजीपी को भी लेटर लिखा है कि इस मामले को देखें और यह सुनिश्चित करें कि फेयर और टाइम बाउंड इंवेस्टिगेशन हो।

आयोग ने कहा है कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो आईपीसी के संबंधित प्रोविजन जरूर लगाए जाने चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि जो एक्शन लिया जाता है, उसकी डिटेल में जानकारी 4 दिनों में कमीशन को भिजवाई जाए।


क्या है पूरा मामला ?
झालावाड़ नगर परिषद आयुक्त पद पर पोस्टेंड रहीं पूजा मीणा राजस्थान म्युनिसिपल सर्विस (आरएमएस) की अधिकारी बताई जाती हैं। पूजा मीणा ने 9 जनवरी को पहले झालावाड़ से नागौर नगर परिषद में ट्रांसफर और उसी दिन निदेशालय में एपीओ कर ट्रांसफर होने के बाद डीएलबी के तत्कालीन आयुक्त और मौजूदा राजस्थान हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन पर गम्भीर आरोप लगाए थे। साथ ही मंत्री शांति धारीवाल पर उन्हें संरक्षण देने और डीएलबी आयुक्त हृदेश शर्मा पर भी गम्भीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद 10 जनवरी को पूजा मीणा को जयपुर हेरिटेज नगर निगम में उपायुक्त पद पर पोस्टिंग दे दी गई। आईएएस पवन अरोड़ा ने आरोपों को असत्य और बेबुनियाद बताया था।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close