Bageshwar Dham- पं धीरेंद्र को मंत्री लखमा का चैलेंज

Shri Mi
1 Min Read

Bageshwar Dham/रायपुर।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धर्मांतरण के मुद्दे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में धर्मांतरण के मामले नहीं बढ़े हैं। अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इसे साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो उन्हें पंडिताई छोड़नी होगी। दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। उन्होंने बस्तर का जिक्र किया था और कहा था कि वहां के सनातन हिंदुओं को दूसरे धर्म में जाने देने से रोकना होगा। इसके बाद लखमा ने उन्हें बस्तर चलने और इसे साबित करने कहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Bageshwar Dham-लखमा ने तो यह भी कहा कि बाबा को कैसे पता चला, क्या उन्हें सपना आया था। दरअसल पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने कहा था कि संतों को घेरने के लिए बड़ी-बड़ी मिशनरियां लगी हैं। ये पोषित लोग हैं। संतों को टारगेट करना इनका काम है। देश में दो तरह के लोग हैं, एक- जो बागेश्वर के साथ हैं। दूसरे- जो खिलाफ हैं। वर्तमान में रामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला, जहर फैलाने वाला बताया जा रहा है। हिंदू चुपचाप बैठा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close