CG BJP-अजय चंद्राकर ने बताया इस तारीख से मिले बेरोजगारों को भत्ता, तभी मिलेगा फायदा

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।पूर्व सीएम डा रमन सिंह और पूर्व तकनीकी शिक्षा और रोजगार मंत्री अजय चंद्राकर ने सीएम बघेल के छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा पर हमला किया है। भाजपा ने इस घोषणा को चुनावी झुनझुना बताया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डा. सिंह ने ट्वीट कर कहा है चार वर्षों में जिस कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा की उससे क्रियान्वयन की उम्मीद नहीं है। पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस में थोड़ी विश्वसनीयता और नैतिकता बची हो तो वह सरकार बनने के समय से ही बेरोजगारों को भत्ता प्रदान करें। अभी बेरोजगारी भत्ते का ऐलान करना चुनावी झुनझुना मात्र है।

विधायक चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। और यह बेरोजगारी भत्ता यदि दिसंबर 2018 से ही लागू कर दिया जाता है तब तो बेरोजगारों को इसका फायदा मिलेगा। और अगर यह नहीं दिया जाता तो इसे बेरोजगारों को झुनझुना पकड़ा कर चुनावी घोषणा माना जाएगा।

 

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close