कांग्रेस बस्तर का विकास नहीं चाहती-शिवरतन

Shri Mi
1 Min Read
shivratan_sharma_fileरायपुर। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस की पदयात्रा बस्तर को सदा पिछड़ा बनाये रखने की इच्छा को दर्शाने वाला कहा।शिवरतन ने कहा कि कांग्रेस ने 4 दशको तक बस्तर को विकास से दूर रखा जिस कारण वहां नक्सलवाद पनपा।आज रमन सरकार वहां रोजगार शिक्षा, वन भूमि पट्टों का वितरण, तेन्दु पत्ता बोनस, युवकों के लिये दिल्ली में यूथ होस्टल के माध्यम से उनका विकास करना चाहती है तो कांग्रेस अनावश्यक विरोध कर रही है।
                               शर्मा ने कहा कि बस्तर के लोग कांग्रेस के विकास विरोधी चेहरे को अच्छी तरह से जान गये है और वे ऐसी नौटंकी से कभी प्रभावित नहीं होंगे साथ ही आज की तथाकथित पदयात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ता के अलावा कोई स्थानीय आदिवासी शामिल नहीं हुआ तथा यह आंदोलन फ्लॉप रहा है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close