25 जून तक बनेंगे स्मार्ट कार्ड

Chief Editor
2 Min Read

Smart-Card

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजनांतर्गत छुटे हुए परिवारों का जिन्होने 15 जूलाई 2014 के पूर्व स्मार्ट कार्ड बनाये जाने हेतु प्रपत्र-स के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किए थे, उन परिवारों का स्मार्ट कार्ड पंजीयन व कार्ड बनाने का कार्य जिले में 6 अप्रैल  से प्रारंभ किया जा चुका है तथा 25 जून तक बनायें जायेंगे।
ऐसे समस्त परिवार जिनका स्मार्ट कार्ड अक्टूबर 2012 के पश्चात बनाया गया था, उन परिवारों को स्मार्ट कार्ड पंजीयन या नवीनीकरण कराने हेतु पंजीयन केंद्र में पुनः आने की आवश्यकता नहीं है। इन परिवारों का स्मार्ट कार्ड स्वतः नवीनीकृत किया जा चुका है। वर्तमान में स्मार्ट कार्ड शिविर सिटी डिस्पेंसरी गांधी चैक बिलासपुर, तखतपुर विकासखण्ड के गनियारी ग्राम पंचायत, कोटा विकासखण्ड के करगीकला एवं मस्तुरी विकासखण्ड दर्राभाठा ग्राम में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य जिले में 25 जून  तक किया जायेगा। अतः सीमित समय को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक लोगो को स्मार्ट कार्ड बनाने हेतू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  द्वारा अपील की गई है।
जिन परिवारों का नाम सूची में नहीं हैं वे परिवार प्रपत्र-स भरकर जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18002334200 में संपर्क किया जा सकता है।

close