चार व्याख्याता पंचायत सस्पेंड,तेरह को नहीं मिलेगा मूल्यांकन का पारिश्रमिक

Shri Mi
4 Min Read

cfa_index_1_jpg
Zila Panchayat Mahasamundमहासमुंद।
महासमुंद जिला पंचायत, महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने जिले के 4 व्याख्याता पंचायत को तत्काल प्रभाव से निलंब किया गया है।इसके अलावा 13 अन्य व्याख्याता पंचायतों को मूल्यांकन के पारिश्रामिक कार्य से वंचित किया गया है।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिरदा ;पिथौराद्धके व्याख्याता पंचायत अनिल कुमार सिंग सरदार तथा शासकीय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, पिरदा ;महासमुंदद्धके व्याख्याता पंचायत नम्रता ओगरे कोनिलंबित किया गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वाराआयोजित हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2016 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण परीक्षार्थियों के परिणाम प्रभावित हुए थे। मंडल द्वारा गठित समीक्षा समिति और विशेष संयोजकों के गुण-दोष के आधार पर की गई अनुशंसा के तारतम्य में निलंबित किया गया है और भविष्य में सदैव के लिए मंडल के पारिश्रामिक कार्य से वंचित किया गयाहै।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कलेण्डा ;विकासखंडसरायपाली के व्याख्याता पंचायत हरिलाल भोई को शाला में अनाधिकृतरूप से अनुपस्थित रहने, शाला में देरी से आने, अध्यापन कार्य में रूचि नहीं लेनेपर निलंबित किया गया है। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयटेमरी ;विकासखंड बागबाहराद्ध के व्याख्याता पंचायत निर्मल कुमार डहरिया द्वारा अनुतीर्ण बच्चों को उत्तीर्ण का स्थानांतरण पत्र देने, पालकों को भ्रमित करबिना अनुमति के कक्षा 12 वीं के छात्राओं को चंद्रहासनी, शिवरीनारायण एवं सिरपुर का भ्रमण करवाने एवं स्कूल में अनुपस्थित रहने पर उपस्थिति पंजी मेंसफेदा लगाकर व कागज चिपकाकर हस्ताक्षर करना जांच में प्रमाणित हुआ था, जो कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के कारणनिलंबित किया गया है।

इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमीसरार ,विकासखंडसरायपाली के व्याख्याता पंचायत जे.आर. नारंगे की असंचयी प्रभाव से एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी गई है तथा भविष्य में तीन वर्ष के लिए मंडल केपारिश्रामिक कार्य के लिए वंचित किया गया है। उन्होंने हाई स्कूलध्हायरसेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2016 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गंभीरलापरवाही बरतने के कारण परीक्षार्थियों के परिणाम प्रभावित हुए थे। मंडलद्वारा गठित समीक्षा समिति और विशेष संयोजकों के गुण,दोष के आधार परकी गई अनुशंसा के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

इसी तरह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2016 में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने और परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम प्रभावित होनेके कारण परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एवं मंडलद्वारा गठित समीक्षा समिति और विषय संयोजकों से जांच उपरांत गुण,दोष केआधार पर की गई अनुशंसा के आधार पर जिले के 12 व्याख्याता पंचायतों कोमूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक कार्य से तीन वर्ष के लिए वंचित किया गया है।इसके तहत हाई स्कूल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुसरूपालीके व्याख्याता पंचायत मनोज कुमार दीवानए शासकीय उच्चतर माध्यमिकविद्यालय गड़बेड़ा के व्याख्याता पंचायत कुमारी गायत्री सिन्हा,शासकीयउच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबाहरा की व्याख्याता पंचायत चंद्रकांता महिलवार एवं शासकीय हाई स्कूल तुमगांव के व्याख्याता पंचायत तिलकशर्मा शामिल है।

इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी स्कूल के शासकीय उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय खल्लारी के खगेश्वर प्रसाद साहू,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टी के व्याख्याता पंचायत दीनबंधु निराला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलोदा के व्याख्याता पंचायत बी.आर. ठाकुर,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिथीडीह के व्याख्याता पंचायत  माया कोसरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमोरा के व्याख्याता पंचायत रेखा सोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसुली केव्याख्याता पंचायत मुकेश चंद्र टांडील्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबाहरा के व्याख्याता पंचायत योगेश्वरी देवांगन एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिरदा के व्याख्याता पंचायत महेश कुमार बरिहा शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close