गणतंत्र दिवस-बदले मौसम के बीच बच्चों के उत्साह मे कमी नहीं,CM भूपेश बघेल ने की हौसला-अफजाई

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।गणतंत्र दिवस पर रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में बदले मौसम की चुनौती ने कार्यक्रम की अवधि अवश्य घटा दी, पर बच्चों को उत्साह नहीं घटा। इस समारोह की लंबी तैयारी कर रहे बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेताब थे, लेकिन अचानक खराब हुए मौसम ने और अचानक तेज हो गई, बारिश के कारण बच्चों को इसके पानी से बचाने के खातिर लोकरंगों से भरा सांस्कृतिक कार्यक्रम रोकने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांस्कृतिक दलों के बच्चों के साथ अपनी फोटो खिचवायी और उन्हें आशीर्वाद दिया। वे बच्चों के उत्साह को देखकर बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक दलों के बच्चे निराश न हो, मुख्यमंत्री निवास में उन्हें आमंत्रित कर उनका सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा और उनकी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। आज के बदले मौसम और बारिश में ऐसा कोई कार्य न हो जिसका विपरीत असर बच्चों की सेहत पर पड़े।   सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close