सहायक शिक्षक फेडरेशन के चुनाव पर सवालिया निशान, इदरीश खान ने कहा – स्वार्थी तत्वों का जमावड़ा

Shri Mi
3 Min Read

सहायक शिक्षक एल,चार सूत्रीय मांग,राज्य सरकार,raipur,chhattisgarh,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें प्रान्तीय संयोजक इदरीश ख़ान,रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें गत 3मार्च को हुए प्रांत अध्यक्ष चुनाव पूर्ण रुप से अवैध है व नियम विरूध्द एक स्वार्थी जमावड़े ने निर्वाचन सम्पन्न कराई है।उक्त आरोप छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें प्रशासकीय बॉडी कें सदस्य इदरीश ख़ान ने कही है।उन्होने कहा कीं पंजीयन उपरांत किसी भी संगठन का चुनाव विधिमान्य तरीके से किया जाता है जो पंजीयन दौरान संगठन का बायलाज होता है।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश मे वर्ग 3 अभी सिर्फ भावनात्मक रुप से फ़ेडरेशन से जुड़ा है विधिवत सदस्य कोई नहीं बना है निर्वाचन हेतू संघीय नियम कें तहत मतदाता सूची प्रकाशन और सदस्यो का अता पता नहीं प्रशासकीय बॉडी दो तिहाई बहुमत से किसी भी निर्णय को पारित कर हीं कोई कार्य कर सकतीं है।

आज़ सिर्फ 8 सदस्यो मे चार उपस्थित रहे जो 50%होते है किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय कें लिये एक तिहाई सदस्यो कीं उपस्तिथि होनी चाहिये जो नहीं थीं।वही सचिव पद पर निर्वाचित सुखनन्दन यादव फ़ेडरेशन का सदस्य नहीं है।और जीतने भी मतदाता बन मतदान कियें है।

वे सभी किसी प्रकार कें छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें वैधानिक मत देनें वाले सदस्य है य़ह चुनाव एक व्यक्ति कें द्वारा धन बल कें आधार पर जीता है।पूरी चुनाव प्रक्रिया अवैध है फ़ेडरेशन का कोई सदस्यता सूची नहीं है यदि है तो आज़ जितनों ने मतदान किया है उसके सदस्यता क्रमांक और मतदान कीं पात्रता संबंधी जानकारी देवें।

उपरोक्त चुनाव पूर्ण रुप से अवैध है जिसे रद्द करनें कीं मांग और पंजीयक कें निगरानी मे निष्पक्ष चुनाव कीं मांग कराये जाने हेतू पंजीयक फर्म एवम संस्थाए रायपुर से मुलाकात कीं जायेगी और इसके कानूनी पहलू पर काम कीं जायेगी।

इदरीश ख़ान ने बताया कीं पूरे प्रदेश कें वर्ग 3को लेकर जो माहौल जाकेश साहू , और इदरीश ख़ान ने बनाया था उसे पद और नेतागिरी कीं भेट चढ़ा दी जा रहीं फ़ेडरेशन सिर्फ वट्ट्स्प ग्रुपों मे अपनी नेता गिरी चमका रहीं और अन्य संगठनो कें खदेड़े गये लोग वर्ग 3का नेतृत्व करेंगे जो सर्वथा अनूपयुक्त हैं वर्ग 3का पूर्व मे अन्य संगठन शोषण कर रहा था अब हक कें नाम पर फ़ेडरेशन कें नवोदित नेता करेंगे।

प्रदेश कीं वर्ग 3कीं हक कीं आवाज को हवा देकर जो माहौल हमने बनाया उसे हड़ताल कें भगेडु लोग बरगला रहे कुछ तो अभी संविलियन से वंचित हैं जिनकी सुध नहीं लेकर नेता नेता खेल खेला जा रहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close